रामगढ़, अप्रैल 18 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला संवेदक संघ की बैठक शुक्रवार को जिला परिषद मार्केट में संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी और संचालन सचिव दयासागर प्रसाद ने किया। इस दौरान पूर्व निर्धारित विषय कार्य विभागों में संवेदकों का हो रहा भयादोहन, अलॉटमेंट में विलंब, शिलान्यास में विलंब, कार्यस्थल पर आसामाजिक तत्व की ओर से संवेदक को परेशान करने जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा हुई। संवेदकों ने कहा कि जिला परिषद रामगढ़ में बिचौलिए हावी हो गए हैं। एक रुपए का काम 60 पैसे में करना पड़ रहा है। ऊपर से बालू ,गिट्टी ,पत्थर इत्यादि मुंह मांगे दाम पर खरीदने को सभी संवेदक विवश है। सरकार के ढीले ढाले नीति के कारण संवेदकों का आर्थिक शोषण लगातार बढ़ रहा है। मध्यम वर्ग के संवेदक ज्यादा परेशानी का सामना कर रहे हैं। जबकि संवेद...