सराईकेला, अक्टूबर 8 -- सरायकेला।जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राज बागची का स्वागत सह सम्मान समारोह परिसदन स्थित सभागार में आयोजित किया गया। कांग्रेसियों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया और जिला में संगठन को उनके नेतृत्व में नई धार मिलने की बात कही। सम्मान समारोह के पश्चात जिला में संगठन को मजबूत बनाने को लेकर बैठक भी हुई। इसमें संगठन की आगे का क्रियाकलाप एवं एआईसीसी द्वारा संचालित कार्यक्रम वोट चोर गद्दी छोड़ को जिला में पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक वृहत आकर में चलाने का निर्णय लिया गया। वहीं, सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिया गया। जिलाध्यक्ष बागची ने कहा कि इस कार्यक्रम को बूथ स्तर तक संचालित करना सुनिश्चित करेंगे। आगामी दिनों में उनका प्रखंड क्षेत्र में भ्रमण कार्यक्रम भी होगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि स...