साहिबगंज, नवम्बर 27 -- साहिबगंज। मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में महिला पशुपालकों को 90 फीसदी तक अनुदान पर बकरा, सुकर, बॉयलर, बत्तख पालन कराने की योजना जिला में लक्ष्य हासिल नहीं कर सका है। अब विभाग से योजना के तहत कई लाभुकों को उपलब्ध कराये गये मवेशियों के नस्ल , सेहत व गुणवत्ता भी सवाल उठने लगे हैं। जानकारी के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष में महिला पशुपालकों को सरकार की ओर से 75 से 90% तक अनुदान पर जिले में 1960 पशुपालकों को बकरा, सुकर, बॉयलर, बत्तख पालन योजना से लाभान्वित करने की योजना थी। हालांकि इस लक्ष्य के विरुद्ध 1649 महिला पशुपालकों को ही लाभान्वित किया जा सका है । कुल मिलाकर 87% लक्ष्य हासिल हुआ है। इसी प्रकार गव्य विकास विभाग की ओर से गाय विकास योजना के तहत दो गाय, पांच गाय व 10 दुधारू गाय पशुपालकों को उपलब्ध ...