रामगढ़, जून 23 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। चार दिनों से लगातार भारी बारिश का दंश झेल रही रामगढ़ जिला के लिए रविवार को राहत भरा दिन रहा। अन्य दिनों की अपेक्षा मात्र 15.4 एमएम बारिश आंकी गई। इससे बाजार में रौनक देखने को मिली। शहर की लगभग सभी दुकानें बारिश के पूर्व की भांति खुली दिखी। आमलोग भी जरुरी समान के लिए दुकानों का रुख किया। तालाबनूमा इलाका में तेजी से जल निकासी हो रही थी। साथ ही दामोदर का जलस्तर तेजी से घट गया। इससे आसपास रहने वाले लोगों ने भी राहत की सांस ली। लेकिन घंटों बिजली कटौती ने आमलोगों की परेशानी कायम रखी। शहरी क्षेत्र में करीब 10 घंटे बिजली कटौती हुई। पहले तो सुबह 10 बजे बिजली का आना - जाना जारी रहा। लेकिन इसके बाद करीब छह घंटे की लगातार बिजली कटौती हुई। कुल 24 में 10 घंटे शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रही। वहीं ग्रामी...