साहिबगंज, अप्रैल 22 -- साहिबगंज। सरकारी स्कूलों के लिए जिला को पाठ्य पुस्तकें आपूर्तिकर्ता की ओर से पहुंचाने का काम शुरू हो गया है। प्रथम खेप में कक्षा चार व पांच की पुस्तकें पहुंच चुकी हंै। इसके बाद अन्य कक्षाओं की पुस्तकें भी जल्द जिला को उपलब्ध हो जायेगी। दरअसल. झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से अभी सिर्फ कक्षा चार व पांच की पुस्तक जिला को मिली है। जिला से कक्षा चार के लिए 29156 एवं कक्षा पांच के लिए 27675 बच्चों के लिए पुस्तक मांगी गई थी। प्रखंडवार व कक्षावार सूची भेजी गई थी। किये गये डिमांड के अनुसार पुस्तकें मिलने की बात कही गई है। उपरोक्त कक्षा के लिए सभी विषयों की पुस्तकें इसमें शामिल है। इसके अलावा कॉपी, पेंसिल आदि भी ज्ञान सेतु योजना से मिली है। उधर, जिला शिक्षा परियोजना की ओर से कक्षा एक से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए पुस्त...