पूर्णिया, दिसम्बर 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिला पदाधिकारी पूर्णिया अंजनि कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन संबंधित पदाधिकारी के साथ समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में की गई। उप विकास आयुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी एवं विकास योजनाओं का निष्पादन गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समय सीमा में सुनिश्चित करें। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा के क्रम में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उक्त योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसका लाभ सभी योग्य छात्र-छात्राओं एवं युवाओं को समय पर सुलभ कराना सुनिश्चित करें। विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक...