भागलपुर, जुलाई 24 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बीते 24 जून से चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम भागलपुर में अंतिम चरण में है। 26 जुलाई को इस चरण की समाप्ति होगी। जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि भागलपुर के सभी विधानसभा क्षेत्र में गणना प्रपत्र का संग्रहण भी किया जा चुका है। अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृतक तथा मतदाता सूची में छूटे हुए मतदाताओं के नाम की सूची जिले के राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों को 18 जुलाई को ही उपलब्ध कराया जा चुका है। साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उनसे आग्रह किया गया कि अपने बीएलए के माध्यम से इसका सत्यापन करवा लिया जाए। डीएम ने कहा था कि यदि ऐसा प्रतीत होता है कि किसी का नाम छूट गया है, तो सा...