साहिबगंज, जुलाई 21 -- साहिबगंज। जिले के कुल 461 सरकारी विद्यालयों में कक्षा आठ में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति व अल्पसंख्यक समुदाय के 20753 विद्यार्थियों को चालू वित्तीय वर्ष में साइकिल मिलेगी। दरअसल, इस योजना के तहत जिला स्तरीय समिति की ओर से अनुमोदित सूची के अनुसार सभी विद्यार्थियों को साइकिल वितरण की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला शिक्षा कार्यालय सूत्रों के अनुसार, 1434 अनुसूचित जनजाति , 784 अनुसूचित जाति , 3067 पिछड़ी जाति और 4687 अल्पसंख्यक समुदाय के कुल 10,972 छात्र एवं 1450 अनुसूचित जनजाति, 741 अनुसूचित जाति, 3057 पिछड़ी जाति और 5533 अल्पसंख्यक समुदाय की 10,781 छात्राएं इस योजना से लाभान्वित होंगी।साइकिल वितरण का अनुमोदन जिला स्तरीय साइकिल वितरण समिति एवं अनुश्रवण समिति की ओर से प्रदान कर दिया गया है। जल्द ही ...