साहिबगंज, अप्रैल 12 -- साहिबगंज। जिला के 525 स्कूल एक शिक्षक के भरोसे चल रहा है। ऐसे में कईबार संबंधित शिक्षक के बीमार होने,किसी वजह से अवकाश पर रहने या विभागीय बैठक में भाग लेने जाने पर स्कूल में ताला लगने की नौबत आ जाती है। यू-डायस प्लस-2024-25 के आंकड़ों के अनुसार, जिला में कुल 1293 सरकारी स्कूल संचालित हैं। इनमें से कुल 525 स्कूलों में सिर्फ एक शिक्षक है। 2024 में जिला में एकल शिक्षक वाले स्कूलों की संख्या 498 थी । महज एक साल में एकल शिक्षक वाले स्कूलों की संख्या में पांच फीसदी इजाफा हुआ है। हाल ये है की कई स्कूल ऐसे हैं जहां एक भी नियमित यानी सरकारी शिक्षक नहीं हैं । वहां का काम सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक)के भरोसे चलता है। इधर, आरटीई अधिनियम 2009 के अनुसार छात्र-शिक्षक अनुपात 30:1 होना चाहिए यानि प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में कुल 30 ...