औरंगाबाद, जनवरी 28 -- इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा की तैयारी का जायजा डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बैठक में लिया। बैठक में सभी केंद्राधीक्षक मौजूद थे। डीएम ने उन्हें कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजित करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। यह भी कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पेयजल, प्रकाश, पर्याप्त मात्रा में बेंच व डेस्क आदि सुविधाएं उपलब्ध होगी। बैठक में डीईओ, डीपीओ स्थापना एवं केंद्राधीक्षक थे। विदित हो कि इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा के लिए जिले में 48 केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में कुल 39 हजार 577 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होनी है। 48 केंद्रों में 25 केंद्र दाउदनगर अनुमंडल में और 23 केंद्र औरंगाबाद अनुमंडल में है। दाउदनगर अनुमंडल में 7 केंद्र बालिकाओं के लिए तथा 18 बालकों के लिए है। औरंगाबाद अनुमंडल के 10 केंद...