बिहारशरीफ, जुलाई 10 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिला में शुक्रवार से जनसंख्या स्थिरीकरण पखवारा शुरू होगा। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने गुरुवार को बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर यह पखवारा शुरू किया गया है। इसमें जिला में 1590 महिला बंध्याकरण तो 115 पुरुष नसबंदी करने का लक्ष्य है। साथ ही शिविर व कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को परिवार नियोजन की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आज के समय में छोटा परिवार खुशी परिवार का नारा पूरी तरह से सटीक बैठता है। बढ़ती आबादी के कारण ही प्राकृतिक और मानव निर्मित संसाधनों पर दबाव बढ़ रहा है। इसके लिए सभी अस्पतालों में परिवार नियोजन के स्थाई और अस्थाई साधन उपलब्ध हैं। सदर अस्पताल में भी कार्यक्रम होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...