साहिबगंज, मई 13 -- साहिबगंज। रूआर के तहत नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 में जिला के सरकारी स्कूलों में बच्चों को जोड़ने की रफ्तार धीमी है। रिपोर्ट के मुताबिक इस जिला में नए नामांकन के इतर ड्राप आउट (आउट ऑफ स्कूल) 2307 बच्चों को स्कूल से जोड़ने का लक्ष्य है। रूआर कार्यक्रम को समाप्त होने में अब महज तीन दिन बचा है। उपलब्ध रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार तक सिर्फ 851 यानी 37 फीसदी ड्राप आउट बच्चों को ही स्कूल से जोड़ पाना संभव हो सका है। अब भी चिह्नित बच्चों में करीब 63 फीसदी स्कूल से बाहर यानी अनामांकित हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बरहड़वा व पतना ब्लॉक की स्थिति सबसे खराब है। दोनों ब्लॉक में सिर्फ 46 ड्राप आउट बच्चों का ही नामांकन हुआ है। मंडरो में सबसे अधिक 240 ड्राप आउट बच्चे अभी तक स्कूल से जोड़े गए हैं। तीन दिनों में 1456 बच्चों का नामांकन चुनौती रूआर अभिया...