साहिबगंज, अक्टूबर 12 -- साहिबगंज। राज्य के 24 जिलों में 18 जिला सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना में कम दिलचस्पी दिखाई है। यही वजह है कि इन जिलों में 80 फीसदी से कम धोती साड़ी वितरण हुआ है। इनमें साहिबगंज जिला भी शामिल है। आहार पोर्टल के मुताबिक इस जिला में महज 52.43 फीसदी ही धोती-साड़ी वितरण हुआ है। इतना ही नहीं चार जिला ऐसे में जहां कुछ भी वितरण नहीं हो सका है। खाद्य व उपभोक्ता मामले निदेशालय के निदेशक दिलीप तिर्की ने सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र जारी कर इसका कारण स्पष्ट करने का निर्देश देते हुए जल्द से जल्द वितरण कराने की बात कही है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के द्वितीय तिमाही में यहां 416198 वितरण का लक्ष्य तय किया गया था। आहार पोर्टल पर योग्य कार्डधारी 248465 है। इनमें 130264 कार्डधारी को वितरण किया गया है। वैसे जिलास्तर पर अबतक 53.98...