बहराइच, जून 17 -- बहराइच,संवाददाता। पोषण टैकर एप के माध्यम से फेस ऑथेंटिकेशन मॉड्यूल के कार्यान्वयन की समीक्षा में प्रगति ठीक न होने से नाराज डीएम मोनिका रानी ने मौके पर ही सीडीपीओ नवाबगंज को जिला मुख्यालय संबंद्ध का आदेश दे दिया। इससे बैठक में मौजूद विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया। डीएम ने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी। कहा कि एक जुलाई से टैकर पर उपस्थिति व लाभार्थियों की फीडिंग अनिवार्य होगी। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी नवाबगंज सुशील कुमार को मुख्यालय से सम्बद्ध किये जाने का निर्देश दिया। नगर क्षेत्र की प्रगति अच्छी पाये जाने पर डीएम ने संतोष व्यक्त किया। डीएम ने समस्त मुख्य सेविकाओं को कड़े निर्देश दिये कि अपने सेक्टर के अन्तर्गत युद्धस्तर पर का...