कौशाम्बी, फरवरी 5 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम ने बुधवार को जिला स्वच्छता समिति की बैठक ली। इस दौरान जिला मुख्यालय में रात्रि न विश्राम करने वाले 31 अधिकारियों का वेतन रोकने का निर्देश डीएम ने जारी कर दिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों का एचआरए भी रोक दिया गया। इससे प्रशासनिक गलियारे में अचानक खलबली मच गई है। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने बुधवार को एनआईसी सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत जिला स्वच्छता समिति की बैठक की। वित्तीय वर्ष 2023-24 में अवशेष एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त धनराशि से कराए गए कार्यों की समीक्षा कर अवशेष रह गए सभी पात्र लोगों को व्यक्तिगत शौचालय से लाभान्वित कराने के निर्देश दिया। सभी विकास खंडों में कार्यरत अधिकारियों द्वारा सरकार की योजनाओं में रुचि न लेने वाले एवं विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने...