बलरामपुर, नवम्बर 6 -- बलरामपुर,संवाददाता। राष्ट्र गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर सात नवंबर को सामूहिक वंदे मातरम् का गायन किया जाएगा। जिला मुख्यालय से लेकर विधानसभा क्षेत्रों में भी 8 से 15 नवंबर तक आयोजन किए जाएंगे। भव्य तरीके से उत्सव बनाने के लिए भाजपा की ओर से पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है,जो हर विधानसभा क्षेत्रों में इस उत्सव को भव्यता प्रदान करने की रूपरेखा तैयार करेंगे। अटल भवन में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने बताया कि यह गीत वर्ष 1875 में बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचा गया था। 'वंदे मातरम् का प्रसिद्ध वाचन वर्ष 1896 में रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा कोलकाता में किया गया था। प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद ने वर्ष 1950 में 'वंदे मातरम् को राष्ट्रगीत का दर्जा प्रदान ...