कटिहार, अप्रैल 6 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिला मुख्यालय से अब डंडखोरा प्रखंड के कुर्बानी भिट्ठा गांव की आबादी का सीधा सम्पर्क हो जायेगा। शनिवार को 27 मीटर आरसीसी पुल एवं सड़क का शिलान्यास करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि पुल नहीं रहने के कारण क्षेत्र की बड़ी आबादी को आवागमन में काफी कठिनाई हो रही थी। उन्हें लंबी दूरी तय कर डंडखोरा एवं अन्य जगहों की यात्रा करनी पड़ती थी। जिससे समय के साथ ही पैसों का भी अपव्यय होता था। उन्होंने बताया कि लगभग 04 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाली इस उच्च स्तरीय आरसीसी पुल के निर्माण से न केवल कटिहार प्रखंड की बड़ी आबादी को आवागमन में सुविधा होगी बल्कि डंडखोरा तथा कदवा प्रखंड के लोगों को भी कटिहार नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की यात्रा में काफी सुविधा हो...