दुमका, अगस्त 15 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना परिसर में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के आकस्मिक निधन हो जाने पर परियोजना पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी दुमका भूतनाथ रजवार ने कहा कि गुरुजी राजनीतिक नेता के साथ ही समाज सुधारक भी थे। वे जानते थे कि समाज और राज्य को आगे ले जाने के लिए शिक्षा आवश्यक है। साथ ही झारखंड के लोगों को नशा की आदतों से एवं विभिन्न कुरीतियों से मुक्ति पानी होगी। गुरुजी आज हमारे बीच नहीं है किंतु उनके आदर्श सदैव हमारे साथ रहेंगे। हम झारखंड को अग्रणी और विकसित राज्य बनाना चाहते हैं तो यहां के सभी बच्चों को शिक्षित बनाना होगा। जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार हेंब्रम ने कहा कि गुरुजी सर्व समाज के प्रेरणा स्रोत थे। आज जिस झारखंड राज्य में सांस ले रहे ...