कटिहार, मई 20 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिला मुख्यालय सेलेकर प्रखंडों केइलाके में सोमवारको बादल के बीच हल्की बारिश सेजहां मौसम सुहाना होगया। वहीं उमसभरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। जिले में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार के अनुसार, अगले 24 घंटों में जिले के दिन और रात के तापमान में करीब 2-2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। सोमवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, लेकिन आने वाले दिनों में यह बढ़ सकता है। बादल छाए रहेंगे, बारिश की भी संभावना मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में जिले के आसमान पर करीब 80 प्रतिशत तक बादल छाए रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही देर रात तक 11 मिमी तक बारिश हो सकती है, जिससे मौसम में हल्की ठंडक का अहसास होगा...