संभल, फरवरी 17 -- बहजोई। जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने जिला मुख्यालय संभल बनाए जाने का विरोध जताया। कलक्ट्रेट के गेट पर प्रदर्शन किया गया। जमकर नारेबाजी की गई। अधिवक्ताओं ने तीनों तहसीलों के मध्य बिंदु बहजोई को हर लिहाज से उपयुक्त बताया। सोमवार को बार अध्यक्ष अलका गोस्वामी के नेतृत्व में अधिवक्ताओें ने जिले का मुख्यालय संभल में बनाए जाने का विरोध किया। अधिवक्ताओं का कहना था कि तीनों तहसील से आने वाले फरियादियों को बहजोई सेंटर प्वाइंट रहता है। संभल मुख्यालय बनाए जाने पर गुन्नौर, बबराला से आने वाले लोगों को मुख्यालय तक जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी। इससे दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। अधिवक्ताओं ने जिले के केंद्र विंदु बहजोई पर ही जिला मुख्यालय बनाए जाने की मांग की। इस बीच जमकर नारेबाजी भी की गई। प्रदर्शन के दौरा...