गाज़ियाबाद, जून 19 -- गाजियाबाद। जिला मुख्यालय में वाहनों के प्रवेश और निकासी के लिए वन-वे व्यवस्था लागू कर दी गई है। वाहन एक ओर से प्रवेश करने के बाद दूसरे रास्ते से वाहन बाहर निकल रहे हैं। जल्द ही पूरे मार्ग पर हरियाली भी होगी। जिलाधिकारी दीपक मीणा से अधिकारियों ने शिकायत की थी कि मुख्यालय के परिसर में जाम की समस्या बढ़ गई है। इसके बाद जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय परिसर का निरीक्षण किया था। इस दौरान परिसर के बाहर खड़े निजी वाहनों को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई। डीएम ने निर्देश दिए थे कि मुख्यालय तक आवागमन के लिए वन-वे सड़क बनाई जाए। वाहन जिला मुख्यालय की मुख्य सड़क से आएंगे और वापसी में विकास भवन के मार्ग से बाहर निकलेंगे। इस निर्देश के बाद संबंधित विभाग ने इस पर काम करना शुरू किया। अब जिला मुख्यालय और विकास भवन के बीच एक नया रास्ता तैयार...