बक्सर, जून 6 -- जल्द चिहिन्त भूमि पर कब्जा हटाने का एसडीओ व सीओ को दिया है निर्देश खेल भवन में बनेगा इंडोर स्टेडियम, खिलाड़ी आसानी से करेंगे प्रैक्टिस बक्सर, हमारे संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद कार्यालय के पीछे जल्द खेल भवन सह व्यायमशाला बनकर तैयार हो जाएगा। इसके निर्माण में 10 करोड़ 94 लाख रुपये खर्च होंगे। इसकी प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इस आशय की जानकारी जिला खेल प्रभारी आदित्य कुमार ने दी। बताया कि इसके लिए पूर्व में जमीन चिन्हित कर ली गई थी। उसे विभाग में भेज दिया गया था। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस भवन में खेल कार्यालय भी चलेगा। साथ ही इंडोर स्टेडियम भी बनाया जाएगा। जिसमें बॉस्केटबॉल, शतरंज, जुड़ो, भारोत्तोलन, टेबल-टेनिस सहित अन्य खेल हो सकेंगे। यहां पर खिलाड़ी आसानी से प्रैक्टिस कर सकेंगे। अपनी प्रतिभा...