छपरा, अक्टूबर 10 -- नगर प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव के लिए सारण में चुनाव आयोग से मिले गाइडलाइन के मुताबिक, जिला मुख्यालय छपरा के अलावा सोनपुर, मढ़ौरा में नामांकन का कार्य शुरू किया गया। जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर ने निर्वाचन कार्य का मॉनिटरिंग कर रहे थे। जिला मुख्यालय में छह विधानसभा के लिए नामांकन का काम हो रहा है। कलेक्ट्रेट कैंपस के अलावा डीडीसी कार्यालय, एसडीओ कार्यालय, विकास भवन स्थित एडीएम विभागीय जांच के कार्यालय, डीसीएलआर कार्यालय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी कार्यालय,एसडीओ कार्यालय व जिला भू अर्जन पदाधिकारी के कार्यालय में नामांकन के लिए निर्वाची पदाधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद दिखे। सीसीटीवी से भी नामांकन कार्य की मॉनिटरिंग जिला प्रशासन के सत्यर पर हो रहा था। नामांकन स्थल के बाहर चाक -चौबंद सुरक्षा व्यवस्था नामांकन प्रक्...