महाराजगंज, मार्च 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला मुख्यालय परिसर में मुख्य विकास अधिकारी समेत अन्य अफसरों के आवास बनाए जाएंगे। इसके लिए शासन ने स्वीकृति देते हुए धन का आवंटन कर दिया है। भवन का निर्माण कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को सौंपी गई है। स्वायल टेस्टिंग के बाद निर्माण कार्य शुरू कराए जाएंगे। जिला मुख्यालय पर डीएम, एसपी, सीडीओ, एडीएम, एसडीएम, वरिष्ठ कोषाधिकारी समेत सभी उच्चाधिकारियों के आवास बने हैं। इसके अलावा आफिसर कॉलोनी भी बनी है। पर, आवास की कमी के चलते कई अफसर मुख्यालय परिसर के बाहर किराया पर आवास लेकर रह रहे हैं। आवास की कमी को देखते हुए शासन ने नए आवास बनाने की स्वीकृति देते हुए धन का आवंटन कर दिया है। यह आवासीय भवन बन जाने से अफसरों के आवास की दिक्कत काफी हद तक कम हो जाएगी। आवास के लिए चार करोड़ की स्वीकृत...