संभल, फरवरी 25 -- बहजोई। जिला मुख्यालय केंद्र विंदु बहजोई पर बनाए जाने की मांग को लेकर जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के आहृवान पर चन्दौसी व गुन्नौर की बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं व भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के पदाधिकारी व किसानों ने पैदल मार्च किया। इस बीच जमकर नारेबाजी की गई। इसके बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर रमेश बाबू को सौंपा गया। पैदल मार्च से कलक्ट्रेट में धरना स्थल पर वक्ताओं ने विचार रखे। सोमवार को जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के आहृवान पर चन्दौसी बार एसोसिएशन, तहसील बार एसोसिएशन चन्दौसी, रेवेन्यू बार एसोसिएशन चन्दौसी, सिविल बार एसोसिएशन गुन्नौर व गुन्नौर बार वेलफेयर एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के पदाधिकारी व किसानों के साथ पैदल मार्च किया। अधिवक्ता समेत किसान नारेबाजी करते हुए ...