धनबाद, मई 19 -- धनबाद, विशेष संवाददाता शहरी क्षेत्रों में सक्रिय ट्रेड यूनियनों की बैठक रविवार को धनबाद के प्रेमचंद नगर में हुई। बैठक में नौ जुलाई की हड़ताल की सफलता की रणनीति तय की गई। वहीं 20 मई को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। मालूम हो कि पहले 20 जुलाई को बैठक होनी थी। हड़ताल की तिथि अब नौ जुलाई हो गई है। बैठक में कहा गया है कि मजदूर विरोधी चार संहिता वाले श्रम कानून को अविलंब रद्द करने की मांग को लेकर मजदूरों का 20 मई को देशव्यापी आम हड़ताल को टालते हुए 9 जुलाई को किया गया है। यह निर्णय संयुक्त मोर्चा ने हाल ही में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले के बाद उत्पन्न स्थिति को देखते हुए लिया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 मई को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे और देश के प्रधानमंत्री को डीसी के माध्यम स...