संतकबीरनगर, अगस्त 25 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिला बने 27 वर्ष हो गया। इसके बावजूद अभी तक जनपद वासियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। जिला मुख्यालय पर बस स्टेशन न रहने से यात्रियों को इस बारिश के मौसम में खुले आसमान के नीचे खड़े होकर बस का इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में मेंहदावल बाईपास पर चौराहे पर अस्थायी तौर पर कुछ बसें यात्रियों को बैठाने के लिए रुकती हैं जिससे कि लोगों को राहत मिलती है। वहीं डिपो के न रहने से लंबी दूरी की बसें पुल के ऊपर से होकर चली जाती हैं, जिससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। यह स्थिति तब है जब बस डिपो के लिए जमीन भी चिह्नित हो चुकी है। मेंहदावल बाईपास के अस्थायी बस स्टाप पर लोगों को मौसम की मार झेलनी पड़ रही है। चाहे बारिश हो या गर्मी हर मौसम में लोग...