जहानाबाद, मार्च 9 -- कुर्था, एकसंवाददाता। पंडित यदुनंदन शर्मा किसान मजदूर जागृति मंच के तत्वाधान में सोमावार को जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर मार्च की तैयारी में बाइक रैली निकाली गई। किसानों ने विभिन्न गांवों में घर घर जाकर आग्रह किया कि सिंचाई के सवाल पर ट्रैक्टर के साथ जिला के लिए चलिए नहीं तो सरकार पाइपलाइन के जरिए नहर ले जाएगी और हम लोग को एक बूंद भी पानी नसीब नहीं होगा। किसान नेता रौशन शर्मा ने कहा कि समय है अपने हक को सरकार के समक्ष मजबूती से रखने का। नहीं तो आने वाला समय किसानों के लिए बहुत ही बदतर हो जाएगा। हम सभी सुखाडग्रस्त क्षेत्र से आते हैं और दिनों दिन जल स्तर बहुत नीचे जा रहा है। ऐसे में आने वाली पीढ़ी सिंचाई और खेती से वंचित हो जाएगी और भुखमरी की समस्या हो जाएगी। किसानों ने 11 मार्च को ट्रैक्टर रैली के लिए बड़ी तैयारी कर रखी है। ...