रामपुर, मार्च 18 -- पसियापुरा धार्मिक स्थल को लेकर उपजा विवाद एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है। संगत ने अब मुख्यालय स्थित आंबेडकर पार्क में आगामी 20 मार्च को धरना देने का निर्णय लिया है। सोमवार की दोपहर क्षेत्र के गांव नवाबगंज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी तादाद में सिख संगत मौजूद रही। बैठक के दौरान भाजपा नेता लखविंदर सिंह ने कहा कि गांव पसियापुरा स्थित धार्मिक स्थल को लेकर दो पक्षों में काफी समय से विवाद चला आ रहा है। पूर्व में नवाबगंज पक्ष की ओर से देवेंद्र सिंह फौजी को धार्मिक स्थल पर तैनात किया गया था। मगर उन्होंने संगत के साथ फर्जीवाड़ा करके धार्मिक स्थल पर कब्ज़ा कर लिया। कहा कि आगामी 20 मार्च को जनपद स्तर पर आंबेडकर पार्क पर एक विशाल धरना दिया जाएगा। अगर प्रशासन उनकी मांग को मानता है तो यह एक दिवसीय धरना होगा। दिल...