संभल, सितम्बर 9 -- संभल जनपद को 14 साल के लंबे इंतजार के बाद भले ही जिला मुख्यालय की सौगात मिल गई हो, लेकिन इसके निर्माण में अभी और इंतजार करना होगा। शासन के सोमवार को जारी आदेश में स्पष्ट कर दिया है कि बहजोई में बनने वाला कलेक्ट्रेट भवन अब इंटीग्रेटेड ऑफिस कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए पहले से तैयार डीपीआर को निरस्त कर दिया गया है और नई डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि यह फैसला शासन ने सात अगस्त को संभल में जिला मुख्यालय में सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा शिलान्यास कार्यक्रम में की घोषणा के क्रम में किया गया है। सीएम ने शिलान्यास कार्यक्रम में घोषणा की थी कि जनता को एक ही जगह पर सभी सुविधाएं मिलें, इसके लिए एकीकृत भवन का निर्माण कराया जाएगा। सीएम की इस घोषणा के बाद अब शासन ने टेंडर प्रक्रिया और जारी बज...