संभल, मई 24 -- अखिल भारतीय युवा उधोग व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू के नेतृत्व में सुपर मार्केट में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय बहजोई या चंदौसी बनाए जाने की मांग की। इस दौरान नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कहा कि बहजोई और चंदौसी ऐसी जगह है। जहां यातायात आसानी से सुलभ है। जब जिला सम्भल बना था तब यह तय हुआ था कि जिला मुख्य तीनों तहसीलों के केंद्र बिन्दु में बनाया जाएगा। जिससे जनपद मुख्यालय में आने-जाने में सहूलियत हो। चंदौसी में रेलवे जंक्शन है, यहाँ से पूरे जनपद के नागरिक देश के किसी कोने में जा सकते है। सबसे बड़ी बात जब से सम्भल जिला अस्तिव में आया है तब से अधिकांश सरकारी कार्यालय बहजोई में ही स्थायी रूप से स्थापित है। अब मुख्यालय कही और स्थांतरण होता है तो सरकार को करोड़ों ...