संभल, फरवरी 22 -- जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ता जिला मुख्यालय बहजोई में ही केंद्र बिंदु पर बनाए जाने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट परिसर में क्रमिक अनशन पर बैठ गए। अधिवक्ताओं ने बहजोई से जिला मुख्यालय किसी अन्यत्र स्थान पर बनाने का विरोध किया। नारेबाजी भी की गई। शुक्रवार को बार अध्यक्षा अलका गोस्वामी के नेतृत्व में अधिवक्ता जिला मुख्यालय बहजोई में ही बनाए जाने को क्रमिक अनशन पर बैठ गए। संरक्षक अर्जुन सिंह ने कहा कि जिले की घोषणा के बाद जिला मुख्यालय बनाए जाने को लेकर संभल-चन्दौसी व बहजोई में आंदोलन हुए थे। इस पर शासन-प्रशासन ने हर पहलू पर जांच-पड़ताल कर संभल जिले का मुख्यालय तीनों तहसीलों के केंद्र बिंदु बहजोई में बनाए जाने का निर्णय लिया था। मुख्यालय समेत पुलिस लाइन व अन्य दफ्तरों के निर्माण को जमीन का अधिग्रहण भी हो चुका ह...