संभल, फरवरी 26 -- जिला मुख्यालय केंद्र बिंदु पर बनाए जाने की मांग को लेकर जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के बैनर तले कलक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं का अनशन मंगलवार को भी जारी रहा। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। बार अध्यक्ष अलका गोस्वामी के नेतृत्व में अनशन पर बैठे अधिवक्ताओं में पूर्व अध्यक्ष हितेश कुमार गुप्ता ने कहा कि संभल जिले का मुख्यालय तीनों तहसीलों के मध्य बिंदु में बनाया जाना चाहिए। मुख्यालय को बहजोई से अन्यत्र स्थान पर बनाए जाने की चर्चाएं हो रही हैं। जिला प्रशासन समेत मुख्यमंत्री व राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर केंद्र बिंदु पर ही मुख्यालय बनाए जाने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यालय बनने तक अनशन जारी रहेगा। इस दौरान अर्जुन सिंह, नीरज यादव, मुकेश सिंह यादव, देवेश कुमार, ताज मोहम्मद, नितिन सिंह, अरविंद राणा, दुर्वेश कुमार आदि मौ...