संभल, फरवरी 21 -- जनपद मुख्यालय बहजोई से हटाकर संभल में बनाए जाने की कवायद की जा रही है। जिसके चलते चन्दौसी व गुन्नौर के लोगों में रोष व्याप्त है। तहसील में रेवेन्यू बार के अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। ज्ञापन सौंपकर जिला मुख्यालय बहजोई में ही बनाए जाने की मांग की। बहजोई से हटाकर संभल में जिला मुख्यालय बनाए जाने की कवायद की जा रही है। इसके लिए हाल ही में प्रदेश स्तरीय टीम ने आकर संभल में कई जगह देखी है। इससे गुन्नौर व चन्दौसी के लोगों में रोष व्याप्त है। गुरूवार को तहसील गेट पर रेवेन्यू बार इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसील धीरेंद्र सिंह को सौंपकर अवगत कराया कि जिला मुख्यालय बहजोई में तीनों तहसील के केंद्र में स्थित है और आमजन के लिए सुविधाजनक है। यहां जाने के लिए रेल व बस सेवा दोनों की सुविधा है। अगर मुख्या...