संभल, मार्च 8 -- जिला मुख्यालय बहजोई से न हटाए जाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का अनशन 15 वें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने चन्दौसी रोड पर पैदल मार्च निकाला। नारेबाजी करते हुए अधिवक्ता कलक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया। बार संरक्षक अर्जुन सिंह ने कहा कि बहजोई में जिला मुख्यालय का संचालन होने से गुन्नौर, रजपुरा, जुनावई व चन्दौसी आदि के दूर-दराज से आने वाले आम लोगों को कोई दिक्कत नहीं होती है। वहीं यदि मुख्यालय बहजोई से हटाकर संभल जाता है तो, वहां पहुंचने में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। यातायात की दृष्टि से संभल जाने को केवल सड़क मार्ग ही है। रेल यातायात की कोई व्यवस्था नहीं है। इससे लोगों को किराए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। पूर्व अध्यक्ष हितेश कुमार गुप्ता ने कहा कि यदि जिले का मुख्य...