जमुई, जून 10 -- झाझा । निज संवाददाता सोमवार को उधर केंद्र में मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने बीते 11 सालों में देश व देशवासियों को क्या-क्या मिला व क्या बदला का बखान जारी था,तो इधर जमुई के एनडीए सांसद अरुण भारती ने भी जिला व जिलावासियों को एक उनकी एक बहुप्रतीक्षित मांग के पूरा हो जाने की सौगात की खुशखबरी देते मिले। जिला मुख्यालय की वर्षों से लंबित रिंग रोड परियोजना पर आखिरकार केंद्र सरकार ने अपनी मंजूरी की मुहर लगा दी है। प्रस्तावित रिंग रोड का निर्माण करीब 10.28 कि.मी के रेडियस में होगा और इस पर 37.36 करोड़ रुपए की लागत आएगी। ध्यान रहे कि इस परियोजना हेतु बीते लोस सत्र के दौरान जमुई लोस क्षेत्र के सांसद अरुण भारती ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात कर जिले के लिए जरूरी उक्त महत्वाकांक्षी परियोजना को स्वी...