बलरामपुर, अगस्त 26 -- खाद न मिलने से जिला मुख्यालय के साथ आसपास किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित किसानों जिला मुख्यालय के पहलवारा मोहल्ले में बलरामपुर-बहराइच बौद्ध परिपथ को जाम करते हुए जमकर नारेबाजी की। किसानों का आरोप है कि टोकन मिलने के बाद भी सचिव यूरिया नहीं दे रहे हैं। लाइन में लगे अधिकांश लोगों को भी खाद नहीं दी जाती है। तमाम किसान ऐसे हैं जो पिछले पांच दिनों प्रत्येक दिन लाइन में लगते हैं। जबतक उनका नम्बर आता है तब तक यह बता दिया जाता है कि खाद समाप्त हो गई। करीब आधे घंटे तक बौद्ध परिपथ पर जाम लगा रहने के बाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व देहात पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक ने किसानों को समझाते हुए कहा कि आप सभी की बातें जायज हैं। सभी की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने किसानों को सहकारी समिति पर पहु...