बांका, जून 27 -- बांका। निज प्रतिनिधि। जिले में व्यापार मंडलों को व्यवस्थित रूप देने के लिए जल्द ही जिला मुख्यालय के तर्ज पर प्रखंडस्तरीय सहकार भवन का निर्माण किया जायेगा। इसके लिए बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड ने जिला केंद्रीय सहकारी बैंक एवं बिहार राज्य सहकारी बैंक को अपने फंड से व्यापार मंडल के आवंटित भूमि पर प्रखंडस्तरीय सहकार भवन के निर्माण का प्रस्ताव मांगा है। जिससे जिले के सभी प्रखंडों में सहकार भवन का निर्माण कराया जा सके। इससे व्यापार मंडल व्यवस्थित होने के साथ ही अब एक ही छत के नीचे किसानों एवं सहकारी समितियों के सारे कार्य निष्पादित किये जाने के साथ ही सरकार की योजनाओं की भी जानकारी मिलेगी। वहीं, किसानों को भी अपने कार्य एवं योजनाओं से जुडी जानकारी लेने के लिए भटकना नहीं पडेगा। इससे सहकारी समितियों का व्यवस्थित रूप से संचालन...