चम्पावत, अगस्त 4 -- चम्पावत। जिला मुख्यालय के ढकना बडोला गांव में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां तेज हो गई हैं। प्रतिवर्ष की भांति ही इस बार भी महिलाओं की कलश यात्रा के साथ दो दिनी महोत्सव का शुभारंभ 15 अगस्त को किया जाएगा। आयोजन समिति की ओर से दो दिनी महोत्सव के लिए युवाओं को विभिन्न दायित्व सौंपे गए।महोत्सव समिति अध्यक्ष प्रकाश सिंह भंडारी की अध्यक्षता और बीडीसी पूरन सिंह बडोला और दीवान सिंह खेतारी के संचालन में हुई बैठक में महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...