लातेहार, अगस्त 6 -- लातेहार, प्रतिनिधि। लातेहार जिला मुख्यालय की सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई हैं,जो जानलेवा साबित हो रही हैं। करीब तीन किलोमीटर के अंतराल में 50 से भी अधिक गड्ढे सड़क पर बने हुए हैं। प्रतिदिन इन गड्ढों में गिरने के कारण कोई न कोई गिरकर चोटिल हो रहा हैं। हालांकि अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है,पर इसकी मरम्मत नहीं की गई तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। बता दें कि जिला मुख्यालय से गुजरने वाली मुख्य पथ को एनएच-39 का दर्जा मिला है। लेकिन इस सड़क की बदहाली से लोग परेशान हैं। जिला मुख्यालय के दुग्धशीतक केंद्र से करकट तक तकरीबन तीन किमी की सड़क शहर होकर से गुजरती है। इस पथ पर जिले के तमाम सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों के अलावा बैंक, डाकघर, अस्पताल व कचहरी आदि अवस्थित हैं। इस पथ पर वाहनों का अत्यधिक दवाब रहता है, लेकिन सड़क...