संभल, जुलाई 4 -- जिला संधर्ष समिति के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिला मुख्यालय की मांग को लेकर एक ज्ञापन ई-मेल से भेजा। जिसमें समिति के पदाधिकारियों ने संभल की जिलामुख्यालय की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने की अपील। चौधरी रविराज चाहल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री को ई-मेल से एक ज्ञापन भेजा। जिसमें उन्होंने कहा कि संभल एक ऐतिहासिक शहर है और भगवान श्रीकल्कि के अवतार के रूप में जाना जाता है। संभल शहर में हिंदू अल्पसंख्यक है। जिला मुख्यालय संभल नगर की परिधि में बन जाने से संभल का विकास तीव्र गति से होगा। तहसील के दूर दराज के गांव जैसे आलिया नेकपुर, मढ़न आदि के ग्रामीणों को काफी सहूलियत मिलेगी। इन लोगों की काफी लंबे समय से चली आ रही मांग का भी निराकरण हो सकेगा। संभल मुख्यालय बनने पर व्यापारियों को लाभ मिलेगा। इस दौ...