बांदा, दिसम्बर 9 -- बांदा। संवाददाता अब रजिस्ट्री के लिए जिला मुख्यालय की दौड़ खत्म होगी। अब पैलानी तहसील में ही रजिस्ट्री करा सकेंगे। इसको लेकर शासन स्तर से कवायाद शुरू हो गई है। पैलानी में रजिस्ट्रीकरण कार्यालय खुलने की अधिसूचना जारी होने से लोगों में खुशी है। इससे क्षेत्र के 119 गांव के लोगों को फायदा होगा। वहीं समाजसेवियों का कहना है कि पैलानी ब्लाक कार्यालय व यमुना नदी में पक्के पुल निर्माण की आवश्यकता है। तहसील पुनर्स्थापना की मांग लगातार 28 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद 2014 में पूरी हुई। तहसील में रजिस्ट्रीकरण कार्यालय ना होने से तहसील अधूरी थी। भू रजिस्ट्रीकरण के लिए लोगों को जनपद मुख्यालय जाना ही पड़ता था। तहसील स्थापना के बाद से ही तहसील संघर्ष समिति के लोगों क्षेत्रीय लोगों ने रजिस्ट्रीकरण कार्यालय की मांग शुरू कर दी। बार एसोसि...