रांची, मई 19 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झामुमो ने केंद्र सरकार द्वारा सरना धर्म कोड/आदिवासी धर्म कोड विधेयक को अब तक स्वीकृति नहीं दिए जाने के विरोध में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया है। पार्टी के महासचिव विनोद कुमार पाडेय की ओर से जारी कार्यालय आदेश के अनुसार, 27 मई को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय विशाल धरना का आयोजन किया जाएगा। महासचिव पांडेय ने कहा कि झारखंड विधानसभा से पारित सरना/आदिवासी धर्म कोड विधेयक पिछले पांच वर्षों से केंद्र सरकार के पास लंबित है। केंद्र सरकार द्वारा इस संबंध में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है, जिससे आदिवासी समुदाय में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि जब तक सरना धर्म कोड/आदिवासी धर्म कोड नहीं, तबतक जनगणना नहीं के नारे के साथ चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। गौरतलब है कि पूर्व में ...