चतरा, फरवरी 13 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि चतरा के जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (स्कूल ऑफ एक्सीलेंस) में कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्र-छात्राओं को समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतीश लाल गुप्ता व सभी शिक्षकों के द्वारा सभी बच्चों को रिपोर्ट कार्ड एवं प्रवेश पत्र प्रदान किया गया। विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी शिक्षक डॉ मनीष कुमार के निर्देशन में कक्षा नवम एवं ग्यारहवीं के बच्चों के द्वारा विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें बच्चों ने अपने सीनीयर्स के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया। सर्वप्रथम बच्चों का स्वागत किया गया तदोपरांत बच्चों ने अपने अनुभव को साझा करते हुए अपनी बात रखी। शिक्षकों ने भी इस अवसर पर बच्चों को संबोधित किया। प्रधानाध्यापक श्री सतीश लाल गुप्ता ने परीक्षा ...