लोहरदगा, फरवरी 18 -- लोहरदगा, संवाददाता। जिला मुखिया संघ लोहरदगा ने जिला अध्यक्ष बासुदेव उरांव की अगुवाई में सोमवार को पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से मुलाकात कर सात सूत्री मांग पत्र सौंपा। मुखिया संघ ने मंत्री से मांग की कि योजना संबंधी मापी पुस्तक का सत्यापन पहले की तरह मुखिया और पंचायत सचिव करें। झारखंड राज वित्त आयोग की राशि जल्द पंचायतों को मिले, ताकि गांवों का विकास हो सके। संघ ने मांग की कि कार्यकाल के दौरान किसी त्रि-स्तरीय जनप्रतिनिधि की आकस्मिक मृत्यु या दुर्घटना होने पर 30 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए, ताकि परिवार को सहारा मिल सके। मुखियाओं का मानदेय केरल की तर्ज पर 30 हजार रुपये किया जाए। कार्यकाल समाप्त होने के बाद विधायकों और सांसदों की तरह पेंशन भी मिले। बिना स्पष्टीकरण और जांच कमेटी के मुखियाओं की वि...