देवघर, जून 16 -- देवघर, प्रतिनिधि। जिले के गोरीपुर पंचायत भवन में रविवार को देवघर जिला मुखिया संघ की बैठक संतोषी शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष सह नयाचितकाठ पंचायत के मुखिया अनिल साह को पिछले छह माह से बिना कारण निलंबित रखा गया है, जिसका घोर निन्दा प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान मुखिया संघ ने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार संविधान बचाने की बात करते हैं, वहीं दुसरी तरफ उनके अधिकारी लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। पिछले छह माह से बिना कारण अनिल साह को निलंबित रखना लोकतंत्र की हत्या है। बैठक में जिला मुखिया संघ के सदस्यों ने निर्णय लिया है कि अगर अनिल साह का निलंबन एक माह के अंदर मुक्त नहीं किया जाता है, तो जिले के सभी मुखिया सामुहिक रूप से देवघर के कुंवर सिंह चौक पर अमरण अनशन पर बैठेंगे। यह ही नहीं पंचायत विकास के...