सहरसा, अप्रैल 11 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला मिशन समन्वयक के पद पर चयन में अनियमितता बरती गई है। चयन नियमावली में उल्लंघन का आरोप लगाते भुपेन्द्र कुमार साह सहित अन्य ने डीएम को आवेदन देकर चयन प्रक्रिया की जांच की मांग की है। आवेदन में कहा कि विज्ञापन के आलोक में अभ्यर्थियों के द्वारा अपना-अपना आवेदन जमा किया गया।प्राप्त आवेदन को जिला चयन समिति के द्वारा ऑपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन कार्यालय द्वारा किया गया। जिसमें ऑपबंधिक मेघा सूची के स्वीकृत आवेदन के क्रमांक संख्या 16 में अंकित अभ्यर्थी राजा बाबु जिनका कार्य अनुभव 3 वर्ष का है। वहीं विज्ञापन के अस्वीकृत आवेदनों की सूची के क्रमांक संख्या 9 में अंकित अभ्यर्थी सारिका कुमारी का आवेदन पद अनुरूप विषय से स्नातकोत्तर नहीं रहने के कारण अस्वीकृत के उपरांत फिर चयन कर दिया गया। विभागीय विज...