देवघर, मई 13 -- देवघर,प्रतिनिधि। जैन मंदिर के पास स्थित मारवाड़ी सदन में मारवाड़ी समाज की सभी संस्थाओं की संयुक्त बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सामूहिक विवाह समारोह देवघर में होना चाहिए। इस कार्यक्रम के लिए सर्वसम्मति से रमेश बाजला को संयोजक बनाया गया। रमेश बाजला ने इस जिम्मेदारी को सहर्ष स्वीकार किया। यह कार्यक्रम देवघर जिला मारवाड़ी सम्मेलन के बैनर में ही किए जाने का निर्णय लिया गया। जिसमें समाज की सभी संस्थाएं अपना पूर्ण समर्थन एवं सहयोग करेंगी। देवघर जिला मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री राज कुमार शर्मा(अधिवक्ता)ने जानकारी देते हुए बताया कि संयोजक रमेश बाजला ने इस कार्यक्रम के लिए एक कमेटी बनाने का निर्णय लेते हुए अगली बैठक में समाज के सभी अनुभवी एवं इच्छुक लोगों को उनके योग्यतानुसार कार्यभार सौंपने की घोषणा की। अगली बैठक...