घाटशिला, दिसम्बर 12 -- घाटशिला, संवाददाता। पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन का 14 दिसंबर को चुनाव होना है। इसके लिए राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने जमशेदपुर शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी चुनाव अभियान तेज कर दिया है। अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों मुकेश मित्तल ने ग्रामीण क्षेत्र के जादूगोड़ा,घाटशिला और चाकुलिया का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने घाटशिला के सदस्यों के साथ अग्रसेन स्मृति भवन में एक बैठक की। जिसमे उन्होंने अपने पूर्व के कार्यकाल में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला और भविष्य के कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जब वे जिला अध्यक्ष बने थे ,जिला में सदस्यों की संख्या लगभग 750 थी जो अब लगभग 1400 हो गई है। उसके अलावा उन्होंने संगठन का विस्तार करते हुए चार नई शाखाओं का गठन किया है। इस बार चुनाव ज...