जमशेदपुर, दिसम्बर 13 -- जमशेदपुर।जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद का चुनाव कल है। इसमें तीन प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें मुकेश मित्तल, विवेक चौधरी और सुरेश शर्मा लिप्पू शामिल हैं। तीनों प्रत्याशी जीत के लिए तरह-तरह के उपक्रम कर रहे हैं। घर-घर जाकर जनसंपर्क, सोशल मीडिया पर प्रचार तो चल ही रहा है, लिट्टी पार्टी के बहाने भी मतदाताओं को लुभाने का प्रयास हो रहा है। एक प्रत्याशी सुरेश शर्मा लिप्पू ने आज बिष्टूपुर स्थित राजस्थान भवन में लिट्टी पार्टी का आयोजन किया है। उसमें मारवाड़ी समाज के लोगों और खास तौर से मतदाताओं से आने की अपील की गई है। चुनाव कल बिष्टूपुर स्थित माहेश्वरी भवन में होना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...